Thursday 4 July 2019

Motivational speech in Hindi Best successful thought &images



गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी {*June 2019*} Golden Thoughts of Life in Hindi With Images

Golden Thoughts of Life in Hindi:इन सभी “लाइफ गोल्डन थॉट्स” को आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस पोस्ट में गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi), great thought in Hindi, good thoughts in Hindi for students, motivational thoughts in Hindi, positive thoughts in Hindi about life, thoughts in Hindi on life, inspirational thoughts in Hindi, Anmol vachan in Hindi, suvichar (सुविचार हिंदी मे), दिए गए है. हमारी लाइफ भगवान के द्वारा दी गई सबसे बढ़िया गिफ्ट है, उसे हमे अपनी मेहनत से ओर भी अच्छी बनानी है, और वह सिर्फ हमारे हाथ में है. यहा दिए गए बेस्ट Golden Thoughts of Life in Hindi जो की कई महान व्यक्ति के द्वारा दिए गए उनके विचार है, उनके प्रेरक विचारों का अनुसरण करके हम अपनी लाइफ को बेहतरीन कर सकते है. जीवन में खुशियां पाने के यह motivational thoughts in Hindi बहुत उपयोगी साबित हो सकते है. Golden Thoughts of Life in Hindi से सभी को अच्छा मोटिवेशन मिलता है. इस पोस्ट में दिए गए thought image in Hindi, suvichar image (सुंदर विचार फोटो) को आप दुसरों के साथ share करके उन्हें भी मोटीवेट कर सकते है. जीवन में कुछ पाने के लिए या कोई लक्ष्य को हांसिल करने के लिए यह लाइफ गोल्डन थॉट्स नयी उर्जा का कम करेंगे. और आपको निराश नही होने देंगे.



नए दिन के साथ नई ताकत और नए विचार आते हैं।


युद्ध में हारा हुआ इंसान दूसरी बार जीत सकता है, मगर अपने आप से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।


इंसान का शब्द नहीं बल्कि वख्त बोलता है।


“दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।”


अपने पैरों को ज़मीन पर और अपने विचारों को बुलंदो की ऊँचाइयों पर रखें।


इंसान को दुनिया की हर चीज मिल जाती है, नहीं मिलती तो सिर्फ अपनी गलती।


जब एक बार आप Negative विचारों को Positive विचारों के साथ बदल देते हैं, तब आपको अपने आप Positive परिणाम मिलने लगेंगे।


अपने वह नहीं होते जो फोटो में आसपास खड़े होते हैं, बल्कि अपने तो वह है जो तकलीफों में साथ नहीं छोड़ते।


मैंने अपने जीवन में बहुत सारी महान चीजे प्राप्त कीई है – परिवार, दोस्त, और भगवान।


यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो।


यदि आपने यह समज लिया कि आपके विचार बहुत शक्तिशाली हैं, तो आपको कभी भी नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे।


गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी


यदि आप अपने विचार बदलेंगे तो आप दुनिया बदल सकते हैं।


हम अपने विचारों से बदलते हैं, जैसा हम सोचते हैं, वैसे हम हो जाते हैं।


विचार हमारी भावनाओं की परछाई हैं – हमेशा गहरा, खाली और सरल।


सभी विचारों को अपने काम केंद्रित करें। सूर्य की किरणे जलती नहीं परंतु यदि उसकी एक जगा पर केंद्रित करें तो बहुत ताकतवर बन जाती है।


महान विचार केवल विचारशील मन से बोलते हैं, लेकिन महान कार्य सभी मानव जाति के लिए बोलते हैं।


अपने पैरों को ज़मीन पर और अपने विचारों को बुलंदो की ऊँचाइयों पर रखें।


Golden Thoughts of Life in Hindi


स्वास्थ्य सबसे बड़ा गिफ्ट है, सबसे बड़ी संपत्ति है, सबसे अच्छा रिश्ता है।


मैं इस लिए प्रकाश को प्यार करता हूँ क्योंकि वह मुझे रास्ता दिखाता है, फिर भी मैं अंधेरे को सहन करूंगा क्योंकि यह मुझे सितारों को दिखाता है।


मेरा धर्म बहुत सरल है। मेरा एक ही धर्म है जो दया है।


जब लोग छोटे होते है तब बुद्धिमान लोगों की प्रशंसा करते है और जब बड़े हो जाते है तब दयालु लोगों की प्रशंसा करते है।




सफलता और असफलता में फर्क़ इतना ही है की सफलता में हमारा परिचय दुनिया कराती है और असफलता में हमें दुनिया का परिचय हो जाता है।




यदि आप आप किसी चीज का सपना दिल से देख सकते है, तो आप उस चीज को हासिल भी कर सकते है।!!




यह मायने नहीं रखता की आप इस दुनिया में है की नहीं मगर ये मायने जरुर रखता है कि आप इस दुनिया क्या है।

No comments:

Post a Comment